प्रिय छात्र-छात्राओं,
पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज में वर्चुअल क्लास प्रारंभ हो गया है। इस ग्रुप में प्रधानाचार्य जी सहित आपके विषय के सभी आदरणीय शिक्षक जुड़े हुए हैं प्रतिदिन विषय वार आपको वीडियो क्लिप के द्वारा पढ़ाया जा रहा है। सभी वर्चुअल क्लासेज विद्यालय के ऑफिसियल Youtube चैनल
https://www.youtube.com/channel/UCHLDrKpMQaBMh62kZBCII_g
पे भी उपलब्ध है| किताबों के अभाव में सभी शिक्षक आपको स्टडी मैटेरियल देंगे जिससे आपको पढ़ने में आसानी होगी। ऑनलाइन स्टडी ग्रुप से जुड़ने के लिए विद्यालय के फोन नंबर 770 300 1025 एवं 829 912 5043 पे प्रातः 9:00 से 12:00 बजे के बीच में संपर्क करें |