विद्यालय के बाल वैज्ञानिक मास्टर अनुज राव ने कोरोना के खिलाफ जंग में छोटा सा योगदान देते हुए एक MULTIPURPOSE SANITIZING MACHINE का निर्माण घर बैठे किया है जिससे की घर, गाड़ी, खिड़की, दरवाजे आदि चीज़ों को बड़ी आसानी से Sanitize किया जा सकता है। SANITIZER का निर्माण तुलसी, एलोवेरा, नीम और कपूर से किया है जिसकी लागत 5 रूपये से भी कम है।