info@ptdeendayal.com (+91)770-3001-022

Recent News


विद्यालय के बाल वैज्ञानिक मास्टर अनुज राव ने कोरोना के खिलाफ जंग में छोटा सा योगदान देते हुए एक MULTIPURPOSE SANITIZING MACHINE का निर्माण घर बैठे किया है जिससे की घर, गाड़ी, खिड़की, दरवाजे आदि चीज़ों को बड़ी आसानी से Sanitize किया जा सकता है। SANITIZER का निर्माण तुलसी, एलोवेरा, नीम और कपूर से किया है जिसकी लागत 5 रूपये से भी कम है।