info@ptdeendayal.com (+91)770-3001-022

Recent News


पं. दीन दयाल इंटर कॉलेज के पूर्व छात्र और एनसीसी कैडेट प्रदीप राय का अग्निवीर योजना के अंतर्गत भारतीय सेना में चयन होने और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद गृह जनपद लौटने पर विद्यालय में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने इस मौके पर प्रदीप को बधाई देते हुए कहा, "अग्निवीर योजना भारत सरकार की एक ऐतिहासिक पहल है, जो युवाओं को देश की सेवा का सुनहरा अवसर प्रदान करती है। प्रदीप ने इसे साबित किया है कि अनुशासन और कड़ी मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।" इस कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर राकेश साहनी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी छात्रों में न केवल अनुशासन बल्कि देशभक्ति का जज्बा भी जगाती है। उन्होंने प्रदीप की उपलब्धि को एनसीसी की सफलता का उदाहरण बताया। प्रदीप राय ने अपनी यात्रा साझा करते हुए बताया कि उनकी पहली पोस्टिंग महार रेजिमेंट, सागर (मध्यप्रदेश) के तहत लेह-लद्दाख में हुई है। उन्होंने अपने शिक्षकों और एनसीसी प्रशिक्षण को अपनी सफलता का आधार बताया।